मोहनपुर में श्रीराम की झांकी, जुलूस व हनुमान चालीसा की धूम
गिरिडीह : श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर मोहनपुर के प्रांगण में सोमवार को अयोध्या में हो रहे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले सुबह दस बजे श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की झांकी और गाजे-बाजे के साथ गांव में जुलूस निकाला गया। उसके बाद हनुमान मंदिर में संगीतमय रामचरित मानस और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। पाठ आचार्य संदीप पांडेय कर रहे थे। साथ में तूलो राणा, टुनटुन पंडित और शम्भु सिंह थे। पूरे गांव के लोगों के बीच पूड़ी-बुंदिया का प्रसाद वितरण किया गया।
शाम को पटाखों की गूंज से पूरा गांव गुंजायमान रहा। लगभग एक लाख रुपये का चंदा पूरे गांव वालों से किया गया था। पूजा के लिए अध्यक्ष छोटेलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा व चंदा प्रभारी सूरज राणा को बनाया गया था। मंतोष राणा, संतोष राणा, रामेश्वर शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रिशु राणा, उमेश राणा, पृथ्वी राणा, चंद्रदेव राणा, रंजन रजक, प्रियंका, ईशा, अजित शर्मा, शंकर राणा, कैलाश राणा, उमेश राणा सहित दर्जनों युवकों का कार्य बहुत सराहनीय रहा।